पूर्ण परियोजनाएं / विकास कार्य
पूर्ण परियोजनाएं / विकास कार्य
2002 , जल आंदोलन!! विशेष कार्य
सन २००२ पाली की आम जनता जल की कमी से त्रस्त हो कर सड़को पर उतर आंदोलन करने लगी थी इन दिनों जनता में तात्कालिक कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा ही रोष उत्पन हो pqका था , इसी दौरान राजस्थान सरकार के तात्कालिक का बि ना मंत्री श्रीमान खेत सिंह जी राठौड़ पाली दौरा करने के लिए पाली कलेक्ट्रट पहुंचे...
रेलवे का विकास विशेष कार्य
इक्कीसवी सदी की दहलीज पर कदम रखते हुए सांसद पुष्प जैन के सामने यह एक चुनौती के रूप में उभरकर आयी, श्री जैन ने लोकसभा सदस्य बनते ही पाली जिले में रैलो का जाल बिछाने का जो संकल्प लिया था वो अब पूरा होता दिखाई दे रहा था, सांसद द्वारा अपने कार्यकाल में इस संसदीय क्षेत्र में कई नई रेलो की शुरुआत कर अपने द्वारा लिए गए संकल्प को साकार किया है...
सांसद : पुष्प जैन आपके द्वार विशेष कार्य
सन 2001 में सांसद पुष्प जैन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक पद यात्रा करने का संकल्प कर उसे पूर्ण कियाA यह यात्रा जनता से जुड़ने के लिए एक अच्छा विकल्प था, यात्रा कुछ इस प्रकार थी पद यात्रा का शुभारम्भ परशुराम महादेव सादड़ी से लेकर जैतारण तक था इस यात्रा की दुरी 300 किमी तथा इसे पूर्ण करने में 13 दिवस का समय लगा था...
अकाल की छाया विशेष कार्य
सांसद पुष्प जैन द्वारा अकाल से बचाव की योजनाए. कम वर्षा निरंतर गिर रहे भू-जल स्तर लगातार अकाल की विभीषिका बढ़ती जनसँख्या तथा पशुधन के बढ़ते दबाव से पाली जिले में पेयजल उपलब्ध कराना एक गंभीर चुनौती बन गया था
पाली में यह कहावत प्रसिद्ध हो गयी थी कि "तीजौ कुरियो आठवौ काल" अर्थात प्रत्येक तीसरे वर्ष में कुरिया (आधा काल) तथा आठवे वर्ष में भयंकर अकाल अवश्य पड़ता है विगत वर्षो में निरंतर अपर्याप्त वर्षा से उत्पन्न अकाल की स्तिथि के कारण पेयजल की कमी को देखते हुए स्थायी समाधान के लिए अकाल राहत कार्य शुरू किये गए प्राचीन परम्परागत पेयजल स्त्रोत] नाड़ी] तालाब] कुओं] टांको] एनिकट निर्माण आदि की खुदाई व मरम्मत जैसे कार्यक्रम एंव योजनाए शुरू की...
कोविड-19 कोरोना काल में सेवा कार्य विशेष कार्य
आज से ठीक 2 वर्ष पूर्व यह बीमारी एक वैश्विक बीमारी के तोर पर पुरे संसार में एक काल के रूप में उत्पन्न हुई व आज भी इस का प्रभाव देश के कई इलाको में देखा जा रहा है, इस गंभीर बीमारी से पाली की जनता ने भी बहुत कुछ खोया है, शहर में इस बीमारी को रोकने हेतु कई अधक प्रयास किये गए जिसमे की काफी हद तक हमने सफलता भी प्राप्त की, उन दिनों प्रवास के दौरान गाँवों में अधिक जाना हुआA जहा पर चिकित्सा का आभाव होने के कारण उन्हें इस बीमारी से लड़ने हेतु जागरूक किया ग्रामीण लोगो में मास्क वितरित किये व उन्हें मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आग्रह किया...
कारगिल युद्ध में शहीद हुए श्री भंवरसिंह जैतावत की मूर्ति का अनावरण विशेष कार्य
राजस्थान में पाली जिले के रणबांकुर द्वारा युद्ध में किये गए बलिदान को सही पहचान देने के उद्देश्य से पाली जिला सांसद पुष्प जैन के कर कमलो द्वारा शहीद श्री भंवरसिंह जैतावत की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर 26 जून, 2000 को मूर्ति का अनावरण किया गया ताकि शहीद श्री भंवरसिंह जैतावत की देश के लिए दी गयी कुर्बानी को सम्मानजनक व सार्थक बनाया जा सके...
गांवो के कायाकल्प की नई शुरुआत विशेष कार्य
ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्राम वासियो के आर्थिक एंव सामाजिक जीवन स्तर को ऊँचा उठाने एंव उन्हें आधारभूत सुविधाएं उपलध करवाने की मूल्यवान जिम्मेदारी को भी सक्रीय भूमिका से निभाया, ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन] रोजगार सृजu] आर्थिक विकास जैसी समस्याओ को देखते हुए जिला प्रशासन को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण विकास के लिए अधिकतम संसाधन उपलब्ध करवाये