मेरे बारे में
मेरे बारे में
श्री पुष्प जौहरीलाल जी जैन !, 1956 में एक साधारण परिवार में जन्मे, पाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 व 14 लोकसभा में लगातार सांसद रहे। जीवन के प्रारंभिक काल से ही राजनितिक ,सामाजिक व सेवा के कार्यो में अग्रणी रहे, अपनी नेतृत्व क्षमता के कारण विद्यालय, महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर पहुंचकर नेतृत्व किया, प्रारम्भ में शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई तत्पश्चात महाविद्यालय की शिक्षा जयपुर से की। उसके पश्चात पाली में बतौर अधिवक्ता दस वर्ष तक पीड़ित व शोषित परिवारों के हितो के रक्षार्थ राजनैतिक, प्रशासनिक व विधिक स्तर पर संघर्ष किया, अकाल की विभीषिका व बाढ़ की त्रास्दी में पीड़ित जनता की सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहे।
महावीर इंटरनेशनल संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पीड़ित मानवता व पशु-पक्षियों की सेवा हेतु अथक सफल प्रयास कर उस क्षेत्र में कार्य किया। इस दौरान सार्वजनिक जीवन में पार्षद रहते हुए पाली लोकसभा से लगातार दो बार सासंद बने।
पूर्व दायित्व ¼laxBukRed½
- महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, पाली
- प्रदेश संयोजक प्रवाशी प्रकोष्ट भा.ज.पा. राजस्थान
- जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, पाली
- प्रदेश उपाध्यक्ष भा.ज.पा. राजस्थान
- प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा.ज.पा. राजस्थान
- सदस्य राष्ट्रीय परिषद् भा.ज.पा. दिल्ली
वर्ष 1980 से भारतीय जनता पार्टी में सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में
- वर्ष 1980 में भा.ज.पा. के स्थापना सम्मलेन में सक्रीय भूमिका|
- 1979 में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश संयोजक|
- 1982 में प्रदेश कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भारी आंदोलन किया|
- 1974 में तात्कालिक कांग्रेस सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के विरुद्ध राजस्थान विधानसभा का घेराव किया व जेल गए|
- 1975 में तात्कालिक कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध में सचिवालय पर आक्रामक प्रदर्शन किया व जेल गए|
- वर्ष 1975 से 1977 आपातकाल के समय मीसा बंदियों के परिवार वालो को सहायता पहुंचाने में सक्रीय भूमिका|
- वर्ष 1988 से 1998 तक लगातार 5 लोकसभा चुनावो के संचालन में सक्रीय रूप से कार्य किया|
- 1997 में तात्कालिक केन्द्र सरकार की जान विरोधी नीतियों के पाली जिले से 99 बसों ले जाकर आंदोलन में भाग लिया|
- 1997 मे जिला मुख्यालय पर केन्द्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया|
- वर्ष 1993 व 1998 में श्रीमान भैरों सिंह जी शेखावत के बाली विधानसभा चुनाव संयोजक रहे|
- वर्ष 1992 में राम जन्म भूमि आंदोलन में सक्रीय कार सेवक के रूप में 10 दिन तक मथुरा सेंट्रल जेल के कठोर कारावास मे रहे|
- 2001 में कच्छ भूज (गुजरात) में भयानक भूकंप की त्रासदी में 1 महीने रहकर स्थानीय लोगो के लिए 1400 आवासीय टेंट लगाये, 104 पक्के आवासीय मकानों का निर्माण करवाया व जनसहयोग से लगभग १ करोड़ राशि की उपयोगी वस्तुओ का वितरण किया|
- वर्ष 2004 में चेन्नई,नागापट्टिनम में प्रलयंकारी सुनामी से ग्रसित लोगो को आवश्यक सामग्री वितरित की व लगभग 7 दिवस तक वहा रहकर आर्थिक सहायता की|
- समय समय पर अकाल, बाढ, भूकंप व प्राकृतिक आपदा आने पर ग्रसित क्षेत्रों में व्यक्तिगत रूप से पहुँच कर पीड़ितों की निस्वार्थ सेवा की|
- अपने जीवन के 43 वर्षो में भारतीय जनता पार्टी को माँ स्वरुप मानकर निस्वार्थ भाव से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आदेशों की पालना की|
2002 , जल आंदोलन!!
सन २००२ पाली की आम जनता जल की कमी से त्रस्त हो कर सड़को पर उतर आंदोलन करने लगी थी इन दिनों जनता में तात्कालिक कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा ही रोष
सांसद : पुष्प जैन आपके द्वार
सन 2001 में सांसद पुष्प जैन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक पद यात्रा करने का संकल्प कर उसे पूर्ण कियाA यह यात्रा जनता से जुड़ने के लिए एक अच्छा विकल्प था
कोविड-19 काल में सेवा कार्य
आज से ठीक 2 वर्ष पूर्व यह बीमारी एक वैश्विक बीमारी के तोर पर पुरे संसार में एक काल के रूप में उत्पन्न हुई व आज भी इस का प्रभाव देश के कई इलाको में देखा
रेलवे का विकास
इक्कीसवी सदी की दहलीज पर कदम रखते हुए सांसद पुष्प जैन के सामने यह एक चुनौती के रूप में उभरकर आयी, श्री जैन ने लोकसभा सदस्य बनते ही पाली जिले में
अकाल की छाया
सांसद पुष्प जैन द्वारा अकाल से बचाव की योजनाए. कम वर्षा निरंतर गिर रहे भू-जल स्तर लगातार अकाल की विभीषिका बढ़ती जनसँख्या तथा पशुधन के बढ़ते दबाव से
गांवो के कायाकल्प की नई शुरुआत
ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्राम वासियो के आर्थिक एंव सामाजिक जीवन स्तर को ऊँचा उठाने एंव उन्हें आधारभूत
विकास कार्यो की झलक
सांसद पुष्प जैन ने जब पाली लोकसभा की बागडोर अपने हाथो में ली तब जिला प्रशासन जबरदस्त दबाव
esa dke dj
रहा था खजाना खाली था. जिले में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं था कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों की भी हालत खस्ता होती जा रही थी.
ऐसे समय में सांसद द्वारा गाँव गाँव कस्बे कस्बे में जाकर दौरा कर उनकी समस्याओ को बारीकी से समझा व उनके निराकरण हेतु अथक सफल प्रयास कर उन्हें एक निश्चित समयावधि में पूरा किया.
सांसद द्वारा जिले की समस्त पंचायत समितियो में अकाल राहत एंव सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत कुल 20 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से 2000 के लगभग विकास कार्य स्वीकृत किये गए, जिनमे सामुदायिक जलस्रोत्रो के जीर्णोद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत 500 जलस्रोत्रो के जीर्णोद्वार, मरम्मत एंव सार्वजनिक कुओ को गहरा करवाने की स्वीकृति जारी की, साथ ही जिले में पेयजल आपूर्ति को नियमित बनाये रखने के लिए आपातकालीन योजना के अंतर्गत तत्कालीन राज्य सरकार से 30 नये नलकूप एंव
yxHkx
500 हेडपम्प खोदने की स्वीकृति जारी
djokbZ.
सांसद द्वारा पंचायत समितियों व नगर पालिकाओ में सामान रूप से विकास कार्य करवाए गए, समस्त पाली जिले की 10 पंचायत समितियों एंव 9 नगर पालिकाओं/ परिषदों में सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत सभी क्षेत्रों से सम्बंधित विकास कार्यो को प्राथमिकता दी गई जैसे - सड़क निर्माण कार्य सीमेंट कंकरीट रोड ग्रेवल सड़के पाइप लाइन निर्माण कार्य सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हाल लाइब्रेरी निर्माण रंगमंच निर्माण महिला आश्रम केंद्र अस्पताल में एक्स -रे मशीन वि|kलय में खेल मैदान पैवेलियन निर्माण] कम्प्यूटर सेट लगाना] चार दीवारी निर्माण वि|kलय में कमरा निर्माण तालाब दीवार निर्माण कार्य यात्री विश्राम गृह निर्माण एनीकट निर्माण रपट निर्माण तथा वि|qfतकृत कार्य इत्यादि.