हमारा लक्ष्य
सब के साथ ,सबका विकास,सबका विश्वास और देखें...
हमारी परियोजना
विकास के पथ पर पाली,राजस्थान और देखें...
हमारा अभियान
भारतीय जनता पार्टी अभियान सूची और देखें...
पार्टी में शामिल हों
पाली प्रगति के लिए बीजेपी में शामिल हों!और देखें...

मेरे बारे में

Hkkjrh; turk ikVhZ dks lefiZr ,oe~ fu’Bkoku dk;ZdrkZ dk laf{kIr thou ifjp;

श्री पुष्प जौहरीलाल जी जैन !, 1956 में एक साधारण परिवार में जन्मे, पाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13 व 14 लोकसभा में लगातार सांसद रहे। जीवन के प्रारंभिक काल से ही राजनितिक ,सामाजिक व सेवा के कार्यो में अग्रणी रहे, अपनी नेतृत्व क्षमता के कारण विद्यालय, महाविद्यालय में विभिन्न पदों पर पहुंचकर नेतृत्व किया, प्रारम्भ में शिक्षा ग्रामीण परिवेश में हुई तत्पश्चात महाविद्यालय की शिक्षा जयपुर से की। उसके पश्चात पाली में बतौर अधिवक्ता दस वर्ष तक पीड़ित व शोषित परिवारों के हितो के रक्षार्थ राजनैतिक, प्रशासनिक व विधिक स्तर पर संघर्ष किया, अकाल की विभीषिका व बाढ़ की त्रास्दी में पीड़ित जनता की सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहे।

महावीर इंटरनेशनल संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पीड़ित मानवता व पशु-पक्षियों की सेवा हेतु अथक सफल प्रयास कर उस क्षेत्र में कार्य किया। इस दौरान सार्वजनिक जीवन में पार्षद रहते हुए पाली लोकसभा से लगातार दो बार सासंद बने और देखें...

हमसे जुड़ें

कार्यकर्ता : एक सफल पार्टी की पहचान!

"मेरा एक सपना है" कि पाली इस राज्य का सबसे सरसब्ज, विकसित, साक्षर, स्वस्थ और संपन्न लोकसभा क्षेत्र हो। हर नागरिक को हम जीवन की बुनियादी सुविधाएँ मुहैया करवा सके।
उसकी आवश्यकताओं एव आकांक्षाओ से हम जुड़ एंव उनको मूर्त रूप देने के लिए प्रतिबद्ध होकर प्रयास कर सके। यह सपना आप सबके स्नेह और सहयोग से ही सार्थक हो सकेगा।
जिले के कमजोर से कमजोर व्यक्ति को भी नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओ का समुचित और सही लाभ मिले और वह विकास यात्रा का सहभागी बन सकें इस दिशा में हम सतत प्रयत्नशील हैं।

“सबका साथ - सबका विकास - सबका विश्वास”

कार्यकर्ता: एक उत्कृष्ट संगठन की जीवन रेखा !

किसी भी पार्टी या संस्था में कार्यकर्त्ता एक अहम् भूमिका निभाते है भारतीय जनता पार्टी को भी शीर्ष तक पहुँचाने में सबसे बड़ा अहम योगदान कार्यकर्त्ता का होता है।
एक नेता को भी उसके निर्वाचन क्षेत्र में जनता से जोड़ने का काम कार्यकर्त्ता ही करता है कार्यकर्ता एक ऐसा व्यक्तित्व है जिससे पार्टी की पहचान बनती है। कार्यकर्ता के समर्पण भाव से ही पार्टी व नेता का निर्माण होता है।
जिस प्रकार कार्यकर्ता अपनी लगन व् मेहनत से पार्टी को अपने खून पसीने से सींचता है उसी के परिणाम स्वरुप पार्टी का विकास होता है चुनावों में कार्यकर्त्ता द्वारा जो अथक प्रयास किये जाते है उसी के फलस्वरूप विजयश्री प्राप्त की जाती है।
एक व्यक्ति को नेता बनाने में कार्यकर्त्ता का सबसे बहुमूल्य भूमिका होती है अतः देवतुल्य कार्यकर्त्ता का सदैव सम्मान होना चाहिए। एक नेता को कार्यकर्त्ता के दुःख सुख में साथ खड़े रहना चाहिए।

2002 , जल आंदोलन!!

सन २००२ पाली की आम जनता जल की कमी से त्रस्त हो कर सड़को पर उतर आंदोलन करने लगी थी इन दिनों जनता में तात्कालिक कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा ही रोष

सांसद : पुष्प जैन आपके द्वार

सन 2001 में सांसद पुष्प जैन ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक पद यात्रा करने का संकल्प कर उसे पूर्ण कियाA यह यात्रा जनता से जुड़ने के लिए एक अच्छा विकल्प था

कोविड-19 काल में सेवा कार्य

आज से ठीक 2 वर्ष पूर्व यह बीमारी एक वैश्विक बीमारी के तोर पर पुरे संसार में एक काल के रूप में उत्पन्न हुई व आज भी इस का प्रभाव देश के कई इलाको में देखा

रेलवे का विकास

इक्कीसवी सदी की दहलीज पर कदम रखते हुए सांसद पुष्प जैन के सामने यह एक चुनौती के रूप में उभरकर आयी, श्री जैन ने लोकसभा सदस्य बनते ही पाली जिले में

अकाल की छाया

सांसद पुष्प जैन द्वारा अकाल से बचाव की योजनाए. कम वर्षा निरंतर गिर रहे भू-जल स्तर लगातार अकाल की विभीषिका बढ़ती जनसँख्या तथा पशुधन के बढ़ते दबाव से

गांवो के कायाकल्प की नई शुरुआत

ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्राम वासियो के आर्थिक एंव सामाजिक जीवन स्तर को ऊँचा उठाने एंव उन्हें आधारभूत

चित्र प्रदर्शनी

विकास कार्यो की झलक

        सांसद पुष्प जैन ने जब पाली लोकसभा की बागडोर अपने हाथो में ली तब जिला प्रशासन जबरदस्त दबाव                        esa dke dj                        रहा था खजाना खाली था. जिले में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं था कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों की भी हालत खस्ता होती जा रही थी.
        ऐसे समय में सांसद द्वारा गाँव गाँव कस्बे कस्बे में जाकर दौरा कर उनकी समस्याओ को बारीकी से समझा व उनके निराकरण हेतु अथक सफल प्रयास कर उन्हें एक निश्चित समयावधि में पूरा किया.
        सांसद द्वारा जिले की समस्त पंचायत समितियो में अकाल राहत एंव सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत कुल 20 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से 2000 के लगभग विकास कार्य स्वीकृत किये गए, जिनमे सामुदायिक जलस्रोत्रो के जीर्णोद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत 500 जलस्रोत्रो के जीर्णोद्वार, मरम्मत एंव सार्वजनिक कुओ को गहरा करवाने की स्वीकृति जारी की, साथ ही जिले में पेयजल आपूर्ति को नियमित बनाये रखने के लिए आपातकालीन योजना के अंतर्गत तत्कालीन राज्य सरकार से 30 नये नलकूप एंव                        yxHkx                        500 हेडपम्प खोदने की स्वीकृति जारी                         djokbZ.
         सांसद द्वारा पंचायत समितियों व नगर पालिकाओ में सामान रूप से विकास कार्य करवाए गए, समस्त पाली जिले की 10 पंचायत समितियों एंव 9 नगर पालिकाओं/ परिषदों में सांसद क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत सभी क्षेत्रों से सम्बंधित विकास कार्यो को प्राथमिकता दी गई जैसे - सड़क निर्माण कार्य सीमेंट कंकरीट रोड ग्रेवल सड़के पाइप लाइन निर्माण कार्य सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हाल लाइब्रेरी निर्माण रंगमंच निर्माण महिला आश्रम केंद्र अस्पताल में एक्स -रे मशीन वि|kलय में खेल मैदान पैवेलियन निर्माण कम्प्यूटर सेट लगाना चार दीवारी निर्माण वि|kलय में कमरा निर्माण तालाब दीवार निर्माण कार्य] यात्री विश्राम गृह निर्माण एनीकट निर्माण रपट निर्माण तथा वि|qfतकृत कार्य इत्यादि.




हमारे जनता की राय

सार्वजनिक सर्वेक्षण द्वारा किया गया विश्लेषण।


Rajesh Mewada

Graduate
PALI RAJASTHAN

तखतगढ़ शहर में बसस्टैण्ड का निर्माण व अन्य विकास कार्यो के लिए पुष्प जी भाईसाहब को सदैव याद करते है, बतौर सांसद जो स्नेह व अपनत्व आम जनता को मिला तखतगढ़ शहर का आम नागरिक भूल नहीं सकता।

Himanshu Vyas

Teacher And Social Worker
B.A, M.A ,
SOJAT CITY RAJASTHAN

पूर्व सांसद श्री पुष्प जी भाईसाहब को जिले की आम जनता विकास पुरुष व जनप्रिय नेता के रूप है।

Bhagirath Choudhary

Agriculture Scientist,
BHOPALGARH RAJASTHAN

पुष्प जी जैन की पहचान एक निर्भीक राजनेता, चरित्रवान, दबंग, स्पष्टवादी व स्वच्छ छवि वाले सांसद के रूप में जनि जाती है।

Piyush Sharma

Advocate in High Court Jodhpur ,
B.B.A, M.B.A, LL.B,
PALI RAJASTHAN

जिले भर के विशेषरूप से ग्रामीण क्षेत्र के गाँव-गाँव में पुष्प जी भाईसाहब द्वारा कराये गये विकास कार्य व जन उपयोगी कार्यो की चर्चा गाँव के चौपालों पर आज भी देखी व सुनी जा रही है।