आगामी परियोजनाएं / विकास कार्य
आगामी परियोजनाएं / विकास कार्य
जवाई बांध पुनः भरण योजना!! विशेष कार्य
पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा जवाई बांध है। जवाई बांध पुनः भरण योजना को तीव्र गति से पूर्ण करवाना मेरी सदैव प्राथमिकता रही है। आगे भी उपरोक्त योजना को मूर्तरूप देने हेतु सक्रियता से तीव्र गति से कार्य करूँगा।
पाली जिले में हवाई अड्डे का निर्माण विशेष कार्य
पाली जिले में हवाई अड्डे के निर्माण हेतु प्रयासरत हूँ।
पाली जिला एक औद्योगिक जिला है यहाँ के सेकड़ो उद्योगपति ने देश के विभिन्न भागो में अपनी औद्योगिक गतिविधियों में कीर्तिमान स्थापित कर चुके है। पर्यटन की दृष्टि से भी पाली जिला एक महत्वपूर्ण स्थान है। उपरोक्त स्थिति को देखते हुए पाली जिले को हवाई सेवाओं से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इस विशेष कार्य हेतु निरंतर केंद्र सरकार के संपर्क में हु।
राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार विशेष कार्य
पाली लोकसभा के राष्ट्रिय राजमार्गो का विस्तार पाली लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाले प्रत्येक राष्ट्र राजमार्ग पर आवागमन तीव्र गति से बढ़ रहा है, अतः भविष्य की सम्भावना को देखते हुए जिले से निकलने वाले सभी राष्ट्रिय राजमार्गो के विस्तार हेतु प्रयासरत हु।
पाली लोकसभा क्षेत्र को स्वच्छ व पर्याप्त जल उप्लब्ध कराना विशेष कार्य
सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र को स्वच्छ व पर्याप्त जल उप्लब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है। जल ही जीवन है।
प्रारंभिक काल से ही पाली जिला जल की अनु-उप्लब्धता से ग्रसित रहा है, जल संरक्षण की उदासीनता के कारण पर्याप्त जल की आपूर्ति सदैव बाधित रही है। वर्षा से प्राप्त जल का संचय अत्यंत आवश्यक है। जल ही जीवन है।
प्रमुख स्टेशनो पर अधिक रेलों का ठहराव विशेष कार्य
आवागमन के सुलभ व तीव्र गति के साधनो का होना अत्यंत आवश्यक है, किसी भी भूखण्ड की आर्थिक प्रगति में यातायात साधनो की अहम् भूमिका होती है। अतः मेरा सतत प्रयास रहेगा की पाली की पाली लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनो पर रेलों का ठहराव हो, साथ ही नई रेलों का संचालन प्रारम्भ हो।
पर्यटन विकास हेतु मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करानाविशेष कार्य
पर्यटन विकास हेतु मूलभूत सुविधाओं का होना नितान्त आवश्यक है, पर्यटन की दृष्टि से पाली जिला बेहद खूबसूरत है। यहाँ कण कण में शक्ति] भक्ति व कला छुपी है, उचित प्रोत्साहन की जरुरत है।
भक्ति व शक्ति की भूमि का गौरवविशेष कार्य
पाली जिले को महाप्रतापी महाराणा प्रताप के ननिहाल का गौरव प्राप्त है। साथ ही भक्त शिरोमणि मीरा बाई की जन्मस्थली भी पाली जिले में स्तिथ है, सुमेल-गिरी के ऐतिहासिक युद्ध की वीर भूमि भी पाली जिले में है। वीर शिरोमणि जैता-कुपा के बलिदान को कैसे भुलाया जा सकता है।
स्वदेशी व् विदेशी पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाए उप्लब्ध करानाविशेष कार्य
विश्व धरोहर रणकपुर मंदिर अद्भुत है दूसरी तरफ पेंथर की बढ़ती संख्या पर्यटकों को पाली जिले में आने को आकर्षित करती है। मेरा यह प्रयास रहेगा की पाली जिले में आने वाले स्वदेशी व् विदेशी पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधाए उप्लब्ध करवाई जाये जिससे जिले के लगो को रोजगार मिलेगा व आर्थिक सम्पन्नता बढ़ेगी।
गौमाता की नस्ल सुधार हेतु राष्ट्रस्तरीय अनुसन्धान केंद्र की स्थापनाविशेष कार्य
गौमाता की नस्ल सुधार हेतु राष्ट्रस्तरीय अनुसन्धान केंद्र की स्थापना हेतु पुरजोर प्रयास करूँगा।
गौशालाओ की संख्या की दृष्टि में भी पाली लोकसभा का अहम स्थान है पाली जिला गौ-सेवा में अग्रणी है, शास्त्रो के अनुसार भी गौ-माता में देवी देवताओ का वास गया है।
भगवान परशुराम महादेव से कुण्डधाम व रणकपुर तीर्थ तक "रोप-वे"विशेष कार्य
भगवान परशुराम महादेव से कुण्डधाम व रणकपुर तीर्थ तक "रोप-वे" की स्वीकृति मिले जिससे पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।
भगवान परशुराम महादेव से कुंडधाम व रणकपुर तीर्थ तक रोप-वे रणकपुर तीर्थ व परशुराम महादेव धाम पर प्रति वर्ष लाखो की संख्या में तीर्थ यात्री व पर्यटक भ्रमण, दर्शनाथ हेतु आते है। यह दोनों तीर्थ अरावली पर्वत माला में स्तिथ है जिसके कारण की इनकी सुंदरता देखते ही बनती है।
पाली लोकसभा में सघन औद्योगिक विकासविशेष कार्य
पाली लोकसभा में सघन औद्योगिक विकास हेतु केंद्रीय व राज्य सरकार से विशेष अनुरोध है।
प्रदुषण रहित औद्योगिक इकाइयों की स्थापना कर जिले को प्रदूषण मुक्त करवानाA लोकसभा क्षेत्र में टेक्स-टाइल उद्योग, मेहंदी उद्योग, छाता उद्योग, मसाला उद्योग, चूड़ीघर उद्योग, ग्रेनाइट उद्योग, लाइम स्टोन उद्योग आदि कई बड़े उद्योग स्थापित है। जिनको की आधुनिक तरीके से विकसित करने हेतु केंद्र व राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों को लोकसभा क्षेत्र से जोड़ने के लिए प्रयासरत हु।