कोविड-19 कोरोना काल में सेवा कार्य
कोविड-19 कोरोना काल में सेवा कार्य
आज से ठीक 2 वर्ष पूर्व यह बीमारी एक वैश्विक बीमारी के तोर पर पुरे संसार में एक काल के रूप में उत्पन्न हुई व आज भी इस का प्रभाव देश के कई इलाको में देखा जा रहा है, इस गंभीर बीमारी से पाली की जनता ने भी बहुत कुछ खोया है, शहर में इस बीमारी को रोकने हेतु कई अधक प्रयास किये गए जिसमे की काफी हद तक हमने सफलता भी प्राप्त की, उन दिनों प्रवास के दौरान गाँवों में अधिक जाना हुआA जहा पर चिकित्सा का आभाव होने के कारण उन्हें इस बीमारी से लड़ने हेतु जागरूक किया ग्रामीण लोगो में मास्क वितरित किये व उन्हें मास्क का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आग्रह किया.
कई ऐसे क्षेत्रों में भी जाना हुआ जहा पर सुचना का आभाव है (आदिवासी) वहा के लोगो को उनके बिच जाकर जागरूक किया व उन्हें मास्क एंव सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निवेदन किया.
संसदीय क्षेत्र के प्रवासी भाइयो व बहनो को अपने क्षेत्र में गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के सार्थक प्रयास किये, जरुरत मंद लोगो को 30000 मास्क, खाद्य सामग्री के 10000 किट, 1000 कार्टून ग्लूकोज़ बिस्कुट, सेनेटाइजर, पिने का स्वच्छ पानी, कोरोना से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की.
कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से आम जन को बचाने वाले कोरोना वारियर्स जैसे डॉक्टर, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी जैसे महान व्यक्तित्व का सम्मान किया, डॉक्टर्स व हॉस्पिटल स्टाफ को मास्क, सेनेटाइजर व कोरोना से बचाव हेतु किट वितरित किये, पुलिस व सफाई कर्मियों के स्वच्छ जल व भोजन की व्यवस्था की.
इस गंभीर बीमारी के चलते प्रशासन के साथ सहयोग कर पीड़ित लोगो के रहने (क्वारेनटाइन) हेतु प्रमुख स्थान miyC/k djok;A भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु आम जन को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया.