ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्राम वासियो के आर्थिक एंव सामाजिक जीवन स्तर को ऊँचा उठाने एंव उन्हें आधारभूत सुविधाएं उपलध करवाने की मूल्यवान जिम्मेदारी को भी सक्रीय भूमिका से निभाया, ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन रोजगार सृजu] आर्थिक विकास जैसी समस्याओ को देखते हुए जिला प्रशासन को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण विकास के लिए अधिकतम संसाधन उपलब्ध करवाये
इसी प्रकार गांव के विकास में सरपंच की महत्वपूर्ण भूमिका को द`ष्टिगत रखते हुए ग्रामीण विकास कार्यो में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सरपंचो को सभी ग्रामीण विकास योजनाओ के सञ्चालन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी जिला स्तर पर प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई जिससे की योजनाओ का लाभ गाँव के अंतिम व्यक्ति को भी izkIr gks ldsA