रेलवे का विकास
रेलवे का विकास
इक्कीसवी सदी की दहलीज पर कदम रखते हुए सांसद पुष्प जैन के सामने यह एक चुनौती के रूप में उभरकर आयी, श्री जैन ने लोकसभा सदस्य बनते ही पाली जिले में रैलो का जाल बिछाने का जो संकल्प लिया था वो अब पूरा होता दिखाई दे रहा था, सांसद द्वारा अपने कार्यकाल में इस संसदीय क्षेत्र में कई नई रेलो की शुरुआत कर अपने द्वारा लिए गए संकल्प को साकार किया है ,
पाली लोकसभा क्षेत्र से अहमदाबाद] मुम्बई] बैंगलोर] चेन्नई] पोरबंदर] दिल्ली] देहरादून] हैदराबाद] की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नई रैलो को शुरू करवाया गया, यहाँ के अधिकांश लोग प्रवासी के तौर पर विभिन्न राज्यों में जाकर अपना व्यवसाय करते है उनको अपने क्षेत्र में आने जाने हेतु कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, इन सभी कमियों को ध्यान में रखते हुए लम्बी दूरी की यात्रा के लिए नई रैलो का शुभारम्भ किया गया,
यहाँ स्थानीय पेशेंजरो की सुविधा की द्रष्टि से फालना से अहमदाबाद के बिच (डेमो) प्रतिदिन पेशेंजर ट्रैन को हरी झंडी दी गई, जिससे की क्षेत्रवासियों को यात्रा करने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, जिले के प्रत्येक रेलवे स्टेशन को सुविधायुक्त बनाने के लिए कई सफल प्रयास किये गये,,
सांसद श्री पुष्प जैन के कार्यकाल में नई शुरू की गई रैलो का विवरण
- फालना से अहमदाबाद (डेमो) प्रतिदिन
- जोधपुर से बान्द्रा सूर्यनगरी एक्सप्रेस प्रतिदिन
- जोधपुर से बैंगलोर
- अजमेर से बैंगलोर
- जम्मूतवी से अहमदाबाद
- जोधपुर से चेन्नई
- ओखा से देहरादून (उत्तराखंड)
- दिल्ली सराय से पोरबंदर
- बीकानेर से बान्द्रा रणकपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन