सन २००२ पाली की आम जनता जल की कमी से त्रस्त हो कर सड़को पर उतर आंदोलन करने लगी थी इन दिनों जनता में तात्कालिक कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा ही रोष उत्पन हो pqका था ,
इसी दौरान राजस्थान सरकार के तात्कालिक का बि ना मंत्री श्रीमान खेत सिंह जी राठौड़ पाली दौरा करने के लिए पाली कलेक्ट्रट पहुंचे,
सांसद पुष्प जैन द्वारा एक आंदोलन किया गया जिसमे की पाली कलेक्ट्रट के बाहर अपार जनसेहलाब एकत्रित हो कर आंदोलन को एक उग्र रूप दे दिया था ,
जब मंत्री खेत सिंह जी कलेक्ट्रट पहुंचे तब उनका आम जनता द्वारा घेराव किया गया व उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया प्रशासन द्वारा आम जनता पर लाठी चार्ज व अश्रु गैस का प्रवाह किया गया, इस दौरान जनता में रोष इतना फ़ैल गया था की जनता द्वारा मंत्री खेत सिंह जी की कार को उठा दिया गया ,
बड़ी मशक्कत के पश्चात सांसद पुष्प जैन को कलेक्ट्रट के सभागार में जाने दिया गया वहा पर सांसद ने मंत्री जी को जनता के इस भारी रोष से अवगत कराया व आक्रामक होकर मंत्री को पाली जिले की विकट जल समस्या के निदान हेतु त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया